खेलकूदस्लाइडर

De Villiers is Back… IPL से पहले RCB के लिए खुशखबरी… अभ्यास मैच में जड़े ताबड़तोड़ 93 रन…

इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एबी डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग से पहले एक अभ्यास मैच में सिर्फ 31 गेंदों में 93 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।

डिविलियर्स की यह तूफानी पारी आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि बेंगलुरु की टीम ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को इस साल फिर से रिटेन किया है। आईपीएल 2019 से पहले डिविलियर्स ने अपने तेवर दिखा दिए है।

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले एबी डिविलियर्स अब बिना किसी दबाव के खुल कर आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग से पहले एक अभ्यास मैच में डिविलियर्स ने संन्यास के लगभग 6 महीने बाद मैदान पर वापसी करते हुए यह पारी खेली।



डिविलियर्स की इस तूफानी पारी की बदौलत उनकी टीम तश्वाने स्पारटंस ने 217/9 का स्कोर बनाया। आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका में घरेलू टी-20 लीग 16 नवंबर से शुरू होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में डिविलियर्स तश्वाने स्पारटंस की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इस साल की शुरुआत में क्रिकेट से संन्यास लेने वाले डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है।

वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है। टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं।

टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं। खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है।

यह भी देखे : घर का भी होता बीमा…किराएदार हैं तो भी ले सकते हैं इसका फायदा… 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471