छत्तीसगढ़

निर्वाचन अधिकारी के कार में लगी आग…देखते ही देखते लग गई भीड़…

धमतरी। निर्वाचन अधिकारी के कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। कलेक्टोरेट परिसर में हुई इस आगजनी से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

घटना कलेक्टोरेट परिसर की है। परिसर में खड़ी निर्वाचन अधिकारी की कार में आज अचानक आग लग गई। आग लगने की वजह से परिसर में हड़कंप मच गया। हालांकि जिस वक्त कार में आग लगी उस वक्त डिप्टी कलेक्टर कार में मौजूद नहीं थे।

जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया और डिप्टी कलेक्टर बाल-बाल बच गए। आग लगने की कारणों का पता नहीं चल सका है। यह कार डिप्टी कलेक्टर सुनील शर्मा की बताई जा रही है।

यह भी देखे : कांग्रेस में परिवारवाद…रमन बोले वोट के लिए चावल योजना नहीं बनाई…कांग्रेस को अंतिम समय याद आ रहा…इसलिए गंगा जल से शपथ ले रहे…. 

Back to top button