देश -विदेश

चौतरफा ब्लॉक से ट्रेनें रद… यात्री हलाकान…

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे और इसके लगे जोन में पटरियों की मरम्मत व रखरखाव के कार्य को चौतरफा ब्लॉक लेकर पूरा किया जा रहा है। इसके चलते कई ट्रेनें रद हैं और कुछ को आधे बीच में समाप्त कर दिया जा रही है। इ

तना नहीं कई ट्रेनों को बीच में भी नियंत्रित किया जा रहा है। इसके कारण ये ट्रेनें लेट पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रद होने वाली ट्रेनों में ज्यादातर मेमू या पैसेंजर है। जबकि यात्री इन्हीं ट्रेनों में सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं। कई यात्रियों को तो ट्रेनों के रद होने की जानकारी तक नहीं है। ऐसे यात्रियों को और ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



कटनी सेक्शन
बिलासपुर-कटनी और अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन में 17 नवंबर को पटरियों की मरम्मत की जाएगी। इसकी वजह से68747 बिलासपुर-कटनी और 68748 कटनी-बिलासपुर मेमू नहीं चलेगी। इसके अलावा अंबिकापुर से छूटने वाली 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस एक घंटे, बिलासपुर से छूटने वाली 68740 बिलासपुर-पेंड्रारोड मेमू एक घंटे, पेंड्रारोड से छूटने वाली 68739 पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू आधे घंटे और चिरमिरी से छूटने वाली 51755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर डेढ़ घंटे देर से रवाना होगी। इस दौरान यात्रियों को परेशानी होगी।

यह भी देखे :  गाजा तूफान से तमिलनाडु में तबाही…11 की मौत, अभी भी जारी है असर… 

Back to top button
close