देश -विदेशवायरल
गाजा तूफान से तमिलनाडु में तबाही…11 की मौत, अभी भी जारी है असर…

नई दिल्ली। गाजा का तूफान गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात करीब पौने दो तमिलनाडु के नागापट्टनम पहुंच गया, जहां उसने खूब तबाही मचाई। तूफान की वजह से अब तक 11 लोगों मारे जा चुके हैं।
गाजा तूफान के असर से हुए लैंडफॉल के दौरान वहां हवा की रफ्तार करीब 90-100 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। तेज हवा और बारिश के कारण कई जगहों पर भारी नुकसान देखा गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार तूफान में 11 लोग की मौत हो गई।
राज्य सरकार ने मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है। गाजा तूफान ने बीती रात नागापट्टनम और वेदारणयम में दस्तक दी। गुरुवार शाम से ही तमिलनाडु के तटीय इलाकों में बारिश और तेज हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरु कर दिया था।
यह भी देखे : हफ्ते में एक दिन यहां लडक़ों को मिलती है मनपसंद लड़कियों से कुछ ऐसा करने की छूट…