Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों को हथियार पहुंचाने वाला युवक गिरफ्तार…45 जिंदा कारतूस बरामद…

कांकेर। नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले युवक को पुलिस ने धर दबोचा है। युवक के पास से 45 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई दिल्ली की विशेष पुलिस शाखा और गढ़चिरौली पुलिस ने संयुक्त रूप से की है।

छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अजीत राय नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अजीत दो दशक से नक्सलियों के संपर्क में है।



एसपी शैलेष बलकवड़े ने बताया कि गढ़चिरौली के मुलचेरा तहसील अंतर्गत गोविंदपुर गांव के अजीत नक्सलियों को हथियार पहुंचाने और पैसे वसूली का काम करता था। इनामी नक्सलियों को शहर तक लाने, वाहन मुहैया कराने, इलाज, होटलों में रुकवाने जैसा काम भी वह करता था। वह 2014 से 2017 तक तीन साल गोविंदपुर, तंटामुक्त समिति का अध्यक्ष था।

दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने नक्सलियों की सांठगांठ के संदेह में रामकृष्ण सिंह नाम के एक व्यक्ति को दिल्ली में जुलाई में पकड़ा था। इसके बाद 13 अक्टूबर को एक अन्य कार्रवाई में संजय सिंह नाम के शख्स के पास से 22 जिंदा कारतूस मिले। फिर दोनों की जांच में अजित राय का नाम सामने आया। इसी आधार पर पुलिस ने अजित को घेरा डालकर दबोच लिया।

यह भी देखें : सुकमा में फिर नक्सली उत्पात… भिलाई के ठेकेदार की हत्या कर सड़क पर फेंक दी… 7 वाहनों में लगाई आग.. 

Back to top button