छत्तीसगढ़स्लाइडर

सुकमा में फिर नक्सली उत्पात… भिलाई के ठेकेदार की हत्या कर सड़क पर फेंक दी… 7 वाहनों में लगाई आग..

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार दोपहर नक्सलियोंं ने सड़क निर्माण में संलग्र ठेकेदार हरिशंकर साहू की गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद नक्सलियों ने ठेकेदार की 7 वाहनों को भी आग की लपटों में झोंककर स्वाहा कर दिया।

दोरनापाल थाना क्षेत्र के ग्राम चिचोरगुड़ा से पिन्ना-भेज्जी तक प्रधानमंत्री सड़क रोजगार योजना के तहत, सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका ठेका दुर्ग की कंपनी साहू एंड कुलकर्णी बिल्डकान प्राईवेट लिमिटेड ने लिया है।

नक्सलियों ने निर्माण कंपनी को पंद्रह दिन पूर्व ही काम बंद करने की चेतावनी दी थी। बावजूद उसने काम बंद नहीं किया था। आज दोपहर कार्यस्थल गांव उपमपल्ली में 15-20 सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया और दुर्ग निवासी ठेकेदार हरिशंकर साहू की टंगिए से गला रेतकर हत्या कर दी।



नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों को धमकी देकर भगा दिया। तत्पश्चात वहां खड़े 7 वाहनों का डीजल टेंक फोड़कर उनमें आग लगा दी। आगजनी में वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

हत्या की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि चुनाव के मद्देनजर आशंकावश पुलिस द्वारा भी ठेका कंपनी को फिलहाल काम बंद करने की समझाईश दी थी, क्योंकि चुनाव की व्यस्तताओं के चलते निर्माण कार्य को सुरक्षा देना संभव नहीं था, किंतु समझाईश के बाद भी ठेकेदार ने काम चालू रखा।

यह भी देखें : VIDEO: बिना टिकट यात्रा कर रही थी युवती… महिला पुलिस ने प्लेटफार्म पर ही जमकर धुना.. 

Back to top button
close