छत्तीसगढ़सियासत

मायावती छत्तीसगढ़ प्रवास पर…जांजगीर, आरंग में करेंगी सभा को संबोधित

रायपुर। प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए सभी राजनीति दलों के स्टार प्रचारकों इन दिनों दौरा चल रहा है। जिसके चलते आज शाम गुरूवार को बहुजन सामाज पार्टी सुप्रीमों मायावती तीन दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं। जिसके तहत कल शुक्रवार को जांजगारी चांपा व आरंग में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी। जिसके लिए कार्यक्रम व समय सारणी तय कर ली गई हैं।

यह भी देखे : अकलतरा में गरजी मायावती…बोली- केन्द्र और राज्यों की गलत नितियों के कारण गरीबी और महंगा

Back to top button