
रायपुर। अकलतरा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसीं। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने गरीब और दलितों के लिए काम किया है। कांग्रेस-भाजपा ने गरीबों को और गरीब होने के लिए छोड़ दिया है। जिस वजह से देश भर में गरीबों की हालत बहुंत ही खराब है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्यों की गलत नितियों और कई संस्थाओं के गलत कार्यप्रणाली से गरीबी और महंगाई बढ़ी है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों ने तो गरीबों की कमर ही तोड़ दी है। इसमें छत्तीसगढ़ भी पीछे नहीं है। देश भर में गरीबों की हालत बहुंत ही खराब है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के गलत फैसले नोट बंदी और जीएसटी से लोग परेशान हैं। हमारी पार्टी हमेशा के केन्द्र व राज्य से मांग करते आई है कि देश में धरनासेठ और पंूजीपतियों की सरकार ना हो। जबकि आम आदमी की सरकार हो। केन्द्र की मोदी सरकार गरीबी और बेरोजगारी को खत्म करने काम नहीं किया है। जिस वजह से देश में भ्रष्टाचार बढ़ा है। भ्रष्टाचार को रोकने में प्रधानमंत्री पूरी तरह से नामाम हैं।
यह भी देखें : जोगी एयरपोर्ट पर बोले… हमारे पास प्रचार और चुनाव के लिए पैसा नहीं, यह चुनाव धनबल और जनबल का है, जिसमें जनबल जीतेगा…