छत्तीसगढ़स्लाइडर

सूरजपुर: कलेक्टर ने रामानुजनगर तहसील कार्यालय का किया औचक निरीक्षण…

सूरजपुर: कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने रामानुजनगर तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नामांन्तरण प्रकरण की बारीकी से जांच की तथा सभी लम्बित प्रकरण को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने प्रत्येक पटवारी की हल्कावार नामांकन प्रकरण की जानकारी ली जिसमें खेमराज सिंह पटवारी हल्का नम्बर 12 द्वारा एक ही जमीन का दो बार नामान्तरण 2015 में तहसील न्यायालय के आदेश तथा 2017 में ग्राम पंचायत के प्रस्ताव से किया गया जबकि दोनों नामांतरण के समय खेमराज सिंह ही पटवारी था।

कलेक्टर ने पटवारी द्वारा बिना अनुमति के नियम विरुद्ध नामांतरण करने पर निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर ने भुइयां शाखा, रिकॉर्ड रूम, नाजीर शाखा, कानून गो शाखा का भी निरीक्षण किया तथा तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों को सभी प्रकरणों को व्यवस्थित रखकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव व सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे।

Back to top button