Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: रायपुर लौटे CM बघेल…कहा पत्रकारों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण…पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार जल्द उठाएगी सख्त कदम…

रायपुर। सीएम भूपेश बघेल उत्तरप्रदेश और बिहार में चुनावी दौरा निपटा कर आज राजधानी लौटे। माना विमानतल पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कहा कि भाजपा के नेता लगातार पत्रकारों को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। बस्तर में जिस तरह से पत्रकारों को प्रताडि़त किया गया, यह सब जानते हैंं। अब राजधानी में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता तानाशाह हैं, बस्तर में किस तरह पत्रकारों को प्रताडि़त किया गया, यह सब जानते हैं। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के साथ हुई मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर जल्द ही सख्त कदम उठाया जाएगा।



भाजपा के लोग अपनी हार का खीज अब पत्रकारों पर निकाल रहे हैं, यह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने की कोशिश है, सत्ता रहते हुए भी भाजपा के लोगों ने यही किया और अभी भी कर रहे हैं।

पश्चिम बंगाल में मचे घमासान के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ईडी, सीबीआई सहित सभी जांच एजेंसियों को मोदी सरकार अपने हिसाब से चला रही है। इसी का नतीजा है कि राजनीतिक दुर्भावनावश एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। इधर राज्य के राजनीति तमें बवाल मचाने वाले अंतागढ़ के मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि जांच जारी है।

यह भी देखें : 

मंत्रिमंडल की बैठक आज…कई बड़े फैसले लिए जाने के संकेत…

Back to top button
close