छत्तीसगढ़स्लाइडर

अवैध रूप से बेच रहा था पेट्रोल… राजस्व विभाग ने की 10 हजार रुपए की चालानी कार्यवाई…

कोरबा: ग्राम मदनपुर में 88 रुपए प्रतिलीटर के कीमत के पेट्रोल को अवैद्यानिक रूप से 150 रुपए में बेचने वाले 2 जनरल स्टोर्स के संचालकों को नायब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व विभाग ने बेपर्दा किया है। आपदा को अवसर में बदलने वाले नााफरमानों पर 10 हजार रुपए की चालानी कार्यवाई की गई है। साथ ही 20 लीटर पेट्रोल जब्त किया है ।

कलेक्टर किरण कौशल ने लॉकडाउन का जमीनी स्तर पर शत प्रतिशत कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं ताकि कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसी कड़ी में राजस्व विभाग की टीम ने नायब तहसीलदार एम एस राठिया के नेतृत्व में बुधवार ग्राम मदनपुर में अवैध रूप से पेट्रोल की बिक्री किए जाने की सूचना के आधार पर छापामारी की।

इस दौरान नैमिस जनरल स्टोर्स एवं लक्ष्मी जनरल स्टोर्स में 88 रुपए प्रति लीटर का पेट्रोल 150 रुपए में बिक्री करते हुए नायब तहसीलदार ने संचालकों को रंगे हाथों पकड़ा। इनके पास से 20 लीटर पेट्रोल जब्त किया गया है। साथ ही नायब तहसीलदार श्री राठिया ने इस लापरवाही पर नैमिस जनरल स्टोर्स के संचालक श्यामलाल राठिया एवं लक्ष्मी जनरल स्टोर्स के संचालक राजेन्द्र दत्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए 10 हजार रुपए की अर्थदंड की कार्यवाई की है। साथ ही पुनरूनियम तोडऩे पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की चेतावनी दी गई है ।

Back to top button
close