छत्तीसगढ़
सुकमा में प्रेशर बम फटने से वृद्ध की मौत…

जगदलपुर। प्रेशर बम की चपेट में आने से एक वृद्ध ग्रामीण की मौत हो गई। नक्सलियों ने सुकमा जिले में चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को विस्फोट से उड़ाने बम लगाए थे।
चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के खेत के समीप नक्सलियों ने मतदान पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिए प्रेशर बम लगाया था।
मंगलवार सुबह एक वृद्ध ग्रामीण का उसमें पैर पड़ जाने से जबरदस्त विस्फोट हुआ और वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सली अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और उनकी करतूतों से निरंतर निर्दोष ग्रामीणों की मौत हो रही है।
यह भी देखें : मतदान दल पर नक्सल हमला…20 विस्फोट के साथ फायरिंग…दो जवान घायल…नहीं लूट पाए EVM मशीन…