Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरल

BREAKING: मतदान दल पर नक्सल हमला…20 विस्फोट के साथ फायरिंग…दो जवान घायल…नहीं लूट पाए EVM मशीन…

रायपुर। बस्तर में मतदान कराकर लौट रहे मतदान दलों पर आज सुबह नक्सलियों ने हमला कर दिया। नक्सलियों ने सिलसिलेवार 20 विस्फोट करने के बाद फायरिंग भी की। मतदान दलों की सुरक्षा में लगे जवानों ने भी जमकर मुकाबला किया। इस बीच दो जवान घायल हो गए।

बस्तर संभाग में सोमवार को 12 सीटों पर मतदान कराए गए। मतदान के बाद कल ही मतदान पार्टी वापस लौट चुकी थी, लेकिन गुमलवाड़ा क्षेत्र में चुनाव कराने पहुंचे दल शाम को निकली तो नक्सलियों ने उन्हें घेर लिया। इस पार्टी को लगभग 18-20 किलोमीटर पैदल चलकर आना था।

पैदल चलते हुए शाम हो गई थी। नक्सली वोटिंग मशीन लूटने के लिए विस्फोट के सथ फायरिंग कर रहे हैं। मतदान दल को रात वहीं गुजारनी पड़ी। नक्सली रात भर सिलसिलेवार विस्फोट करते रहे। सुबह मतदान दल को हेलीकाप्टर से आज सुबह सुरक्षिक पहुंचाया गया।

यह भी देखें : चुनाव संपन्न कराकर लौट तो गया…पर घर नहीं पहुंचा कर्मचारी…सुबह गड्ढे में मिली लाश… 

Back to top button
close