
दंतेवाड़ा। गीदम में पहले चरण के लिए चुनाव मतदान करवाकर चुनावी ड्यूटी से लौट रहे कर्मचारी की अभय टोप्पो की गढ्ढे में गिरने से मौत हो गई है। मृतक कर्मचारी नशे का आदी बताया जा रहा है। उसकी सुबह एक गढ्ढे में लाश बरामद हुयी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक कर्मचारी नाम अभय कुमार टोप्पो की 12 नवंबर को दंतेवाड़ा के पोलिंग बूथ नम्बर 118 पर ड्यूटी लगी थी। चुनाव संपन्न होने के बाद वह शाम को मतदान दल के साथ निर्वाचन शाखा लौट गया, फिर वहां से वह अपने घर गीदम के लिए निकल गया, लेकिन वह घर पहुंचा ही नहीं। आज सुबह लोगों ने गढ्ढे में एक लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी।
यह भी देखें : जगदलपुर के इस व्यापारी को रायपुर में ऑटो का सफर पड़ा महंगा…