
जगदलपुर। चित्रकोट विधानसभा के गांव कुम्हली चौक पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में जमकर मारपीट हुई है। बताया जा रहा है कि यहां दोनों पक्षों ने एक दूसरे की गाडिय़ों को भी निशाना बनाया और इसमें तोडफ़ोड़ की है। बड़ांजी पुलिस के अनुसार घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में भाजपाइयों ने आरोप लगाया है कि रात में कांग्रेसी कार्यकर्ता इलाके में पैसे बांट रहे थे, जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो वे मारपीट पर उतारू हो गए। इसी तरह कांग्रेसियों ने थाने में जो शिकायत दर्ज करवाई है उसके अनुसार भाजपा कार्यकर्ता चोलीमेटावाड़ा से उनका पीछा कर रहे थे।
इसके बाद कुम्हली चौक पर कार्यकर्ताओं की गाड़ी रुकवाकर मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार घटना में भाजपा कार्यकर्ता की स्कार्पियो और कांग्रेस कार्यकर्ता की बोलेरो गाड़ी में तोडफ़ोड़ हुई है। इधर मारपीट की घटना के बाद देर रात तक इलाके में तनाव रहा, हालांकि मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद स्थिति में सुधार हुआ है।
यह भी देखें : छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने कहा… पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर, बनेगी सरकार