छत्तीसगढ़ पहुंचे राहुल गांधी ने कहा… पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर, बनेगी सरकार

रायपुर। राज्य में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रथम चरण में जिस तरह से लोगों का उत्साह देखा गया, इससे स्पष्ट है कि लोग भाजपा सरकार से त्रस्त हो चुके हैं, निश्चित रूप से इस बार राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी।
माना विमानतल पर पत्रकारों से हुई संक्षिप्त चर्चा में राहुल गांधी ने कहा कि पहले चरण में लोगों ने उत्साह से लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। बस्तर की सीटों पर हुए कम मतदान के सवाल पर श्री गांधी ने कहा कि बस्तर में वोटिंग कम हुई है लेकिन पूरे प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है।
कांग्रेस पहले चरण में भी आगे रही है और दूसरे चरण में भी कांग्रेस आगे रहेगी। छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी। ज्ञात हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का आज प्रदेश के महासमुंद, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा और रायगढ़ जिले में आमसभा होना है। इसके पश्चात कल कोरबा और बिलासपुर में भी उनके कार्यक्रम आयोजित हैं।
यह भी देखें : जीत-हार को लेकर अपने-अपने दावे, कांग्रेस-भाजपा ने 18 सीटों पर की समीक्षा… CM ने कहा… 14 सीट जीत रहे हैं…