छत्तीसगढ़

दिल्ली में 9 से विश्व संस्कृत सम्मेलन…18 देशों के विद्वान होंगे शामिल…दुर्ग के आचार्य नीलेश शर्मा भी आमंत्रित…

रायपुर। संस्कृत भारतीय संगठन द्वारा विश्व संस्कृत सम्मेलन का आयोजन 9 से 11 नवंबर को छतरपुर मंदिर नई दिल्ली में किया गया है। इस सम्मेलन में दुनिया के 18 देशों के प्रतिनिधि तथा भारत वर्ष के 593 जिलों के संस्कृत के विद्वान शामिल हो रहे हैं।

सम्मेलन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की अध्यक्षता में स्वागत कमेटी बनाई गई है। 9 नवंबर को सम्मेलन का उद्घाटन विदेश राज्य मंत्री मुरली कृष्णन करेंगे। संस्कृत प्रदर्शनी का विमोचन केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोरवरियाल निशंक करेंगे।



इस सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के निवासी आचार्य नीलेश शर्मा को आमंत्रित किया गया है। ज्ञात हो कि आचार्य नीलेश शर्मा ने शैक्षणिक क्षेत्र में संस्कृत की गुणवत्ता पर दुर्ग जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर लगातार संस्कृत की कार्यशाला एवं संभाग द्वारा संस्कृत में नवाचार के माध्यम से इस विषय को नया आयाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

प्रदेश के पिछली सरकार ने नीलेश शर्मा के प्रोजेक्ट को स्कूल शिक्षा विभाग में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया था। 
WP-GROUP

वर्तमान में दुर्ग जिले के 30 शासकीय स्कूलों में संस्कृत जनभाषा केन्द्र संचालित है जिसका स्वरूप आचार्य नीलेश शर्मा ने दिया है। श्री शर्मा ने 7 राष्ट्रीय सम्मेलनों में शोधपत्र का वाचन किया है। वर्तमान में श्री शर्मा आयुष विश्वविद्यालय के अंतर्गत छत्तीसगढ़ आयुर्वेद कॉलेज में सहायक प्राध्यापक के पद पर पदस्थ हैं।

यह भी देखें : 

विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री डहरिया के सख्त तेवर…अधिकारियों के दिए ये निर्देश…

Back to top button