ट्रैक्टर के नीचे आग गया शख्स का सिर, पर बाल भी बांका ना हुआ… हेलमेट की अहमियत बता देगा ये VIDEO…

सोशल मीडिया में कभी-कभी ऐसे वीडियो वायरल होते हैं जो हमें काफी कुछ सिखा जाते हैं. इस समय एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर खूब तैर रहा है, जिसमें यातायात के नियमों का पालन करने की वजह से एक शख्स मौत के मुंह से सुरक्षित बच निकला. वीडियो एक बाइक सवार से जुड़ा है जिसमें सड़क पर जाते समय दुर्घटनावश उसका सिर ट्रैक्टर ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गया और उसे खरोच तक नहीं आई. वीडियो को अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अबतक लाखों बार देखा जा सकता है और हजारों लोगों ने इसपर प्रतिक्रियाएं दी हैं.
इंटरनेट पर खूब देखे जा रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स आराम से सड़क पर बाइक चला रहा है. उसके पीछे की सीट पर एक महिला छोटे बच्चे को लिए बैठी है. तभी वीडियो के फ्रेम में सामने की तरफ से एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखाई दी. इस बीच वाहन को ट्रैक्टर ट्रॉली से बचाने की कोशिश में शख्स का संतुलन बिगड़ गया और वो महिला सहित नीचे जा गिरा. वीडियो में देखा जा सकता है कि इससे शख्स का सिर ट्रॉली के पहिर के नीचे आ गया. मगर सिर में हेलमेट होने की वजह से उसे खरोच तक नहीं आई.
Its Helmet pic.twitter.com/XjVKYGm2l3
— Raj Karsewak (@rajkarsewak) September 16, 2021