छत्तीसगढ़स्लाइडर

विभागीय समीक्षा बैठक में मंत्री डहरिया के सख्त तेवर…अधिकारियों के दिए ये निर्देश…

रायपुर। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने विभागीय समीक्षा बैठक के दूसरे दिन सख्त तेवर अपनाते हुए योजनाओं की प्रगति और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, ठेकेदारों और कम्पनियों के विरूद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने कहा कि राज्य सरकार ने बाजार बैठकी के आसपास पार्किंग सुविधा माफ किया है।

इसके बाद भी अलग-अलग स्थानों से शिकायत मिल रही है। उन्होंने बाजार बैठकी के आसपास बिना अनुमति के पार्किंग चार्ज वसूली करने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की अध्यक्षता में आज स्थानीय सिविल लाइन्स स्थित नवीन विश्राम भवन में बैठक आयोजित हुई।



डॉ. डहरिया ने विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान योजनाओं की धीमी प्रगति तथा कार्य में लापरवाही पाए जाने के कारण गीदम और रामानुजगंज नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी और चन्द्रपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने पर जांच होने तक निलंबित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने शिवरीनारायण नगरपालिका परिषद में अनियमितता की शिकायत पर तत्कालीन मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सत्यनारायण गुप्ता को नोटिस जारी करने तथा 15 दिवस के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने अधिकारियों को निर्देशित किए।
WP-GROUP

साथ ही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की धीमी प्रगति और कर्मचारियों द्वारा कार्यों में लापरवाही के कारण विभिन्न निकायों के मिशन मैनेजर और समुदायिक संगठकों को एक माह का नोटिस जारी करते हुए जांच करने और सही पाए जाने पर निष्कासित करने के निर्देश दिए।

मंत्री डॉ. डहरिया ने बैठक में कहा कि नगरीय निकाय के लोगों को पानी, बिजली, सड़क सहित मूलभूत सुविधा मुहैया कराना सरकर का प्राथमिक दायित्व है।

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़: व्यावसायिक शिक्षकों ने दिया अल्टीमेटम…इस तारीख तक वेतन नहीं मिला तो कर देंगे काम बंद…

Back to top button