छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: धुर नक्सल क्षेत्र में हुआ शांतिपूर्ण मतदान… कर्मचारियों को हेलीकाप्टर से पहुंचाया सुरक्षा बलों ने सुरक्षित, पूर्व की भांति इस बार मतों का प्रतिशत बढ़ा

रायपुर। पहले चरण का मतदान आज शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। जिसमें बस्तर क्षेत्र को सबसे संवेदनशील माना जाता हैं। वहां चुनाव का प्रतिशत भी पूर्व की भंाति बढ़ा हैं। अंतागढ(कांकेर) जैसे धुर नक्सली क्षेत्र आमाबेड़ा के किसकोड़ो में मतदान क्रमांक 205,206,207 मतदान कराकर टीम को सुरक्षित हेलीकाप्टर से मतदान दल को पहुचाया गया हैं।



मतदान कराकर वापस सुरक्षित लौटे कर्मचारियों की टीम ने सुरक्षा में लगे फोर्स का का अभार व्यक्त किया। कर्मचारियों की माने तो फोर्स की सुरक्षा के चलते उन्हें कहीं पर भी डह नहीं लगा। बल्कि सुरक्षा के चलते इस बार बस्तर जैसे क्षेत्र में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। जिसका नतीजा है कि 70 प्रतिशत मतदान इस क्षेत्र में हुआ हैं।

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]

यह भी देखें : बीजापुर में मुठभेड़…2 जवान घायल…कई नक्सलियों को मारने का दावा… 

Back to top button
close