
भरत दुर्गम, बीजापुर। जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र में सोमवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन के सब इंस्पेक्टर एवं हेड कांस्टेबल घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हेलीकाप्टर से जगदलपुर रेफर किया गया है।
बस्तर में आज मतदान है। मतदान के चलते सुबह से पुलिस गश्त कर रही थी। इसी दौरान नक्सलियों के इकठ्ठा होने की सूचना मिलने पर कोरबा फोर्स के जवान पामेड़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों को घेरने पहुंची।
नक्सली जवानों को करीब आता देख फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस ने दावा किया है इस मुठभेड़ में कई नक्सली मारे गए हैं। वहीं कई घायल हुए हैं। मुठभेड़ में फोर्स के एक एसआई एवं एक जवान को हाथ एवं जांघ में गोली लगने से घायल हुए हैं।
यह भी देखें : नक्सल विस्फोट से मतदाताओं में दहशत…बीजापुर-सुकमा में IED बरामद…