छत्तीसगढ़

संदिग्ध वाहनों पर यातायात पुलिस की कार्रवाई…शहर सहित आउटरों में चेकिंग…देखें फोटो

रायपुर। आदर्श आचार संहिता एवं विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यातायात पुलिस राजधानी के आउटर क्षेत्रों चेकिंग अभियान चला रही है। शहर आउटर में पुलिस प्वाइंट लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही है। बिना नंबर प्लेट, नंबर प्लेट बदलकर गलत तरीके से नंबर लिखे वाहनों, गलत साइड चलने वाले वाहन एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।

इन स्थानों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है। तिल्दा थाना के सामने, खरोरा तिराहा, अभनपुर तिराहा, महादेव घाट चौकी के पास, धरसींवा थाना के सामने, ग्राम चंदनडीह आदि। इसी प्रकार रायपुर के 15 प्रमुख चौक चौराहों पर वाहनों की जांच की जा रही है।

मोवा थाना के सामने, अग्रसेन धाम तिराहा,खमतराई बाजार, मल्टी लेवल पार्किंग के सामने, धमतरी गेट, लाखे नगर चौक, बस स्टैंड शराब भट्टी के पास, तेलघानी नाका चौक, खजाना चौक, बांम्बे मार्केट तिराहा, पुजारी पार्क के सामने, शारदा चौक, तेलीबांधा थाना के सामने, सरस्वती नगर थाना, बोरिया खुर्द तालाब के पास कमल विहार चौक देवपुरी। अब तक कुल 452 वाहन चालकों पर कारवाई कर 75 हजार रुपए समन शुल्क वसूल किया गया है।

 

यह भी देखें : VIDEO: चेकिंग के दौरान पुलिस को एक्टिवा के डिक्की में मिले 50 लाख नगद

Back to top button
close