रायपुर। चुनावी महौल के दौरान पुलिस की चेकिंग भी तेज हो चली है। संदिग्धों पर कार्यवाही भी की जा रही हैं। ऐसे में मगलवार को शाम राजधानी में चेकिंग के दौरान 50 लाख की नकदी दोपहिया वाहन एक्टिवा के डिक्की से बरामद किया गया हैं।
इतनी बड़ी नगद राशि चुनावी समर के दौरान पकड़ा जाना एक बड़ा मामला है। हालंाकि इसकी पूछताछ की जा रही हैं। बताया गया है कि आचार संहिता के चलते तेलघानी नाका में चल रही चेकिंग के दौरान संतोष गोयल नाम का व्यकित यह रूपया ले जा रहा था ।
गोयल के साथ उसके साथी कर्मचारी ने बताया की उसकी स्टेशन रोड में एग्रीकल्चर की दुकान है। इस पूरे मामले की तफतीश गंज थाना पुलिस द्वारा की जा रही हैं।
यह भी देखें : 10 लाख नगद देख कैशियर की हत्या, बाइक सवार युवकों ने दिया घटना को अंजाम…
Add Comment