बस्तर में नक्सली कहर… सुबह-सुबह तीन घटनाओं को दिया अंजाम… कांकेर में IED ब्लास्ट… बीजापुर में भुठभेड़… सुकमा में बम बरामद…

रायपुर। बस्तर में चुनाव से पहले नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। मतदान दल और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने जगह-जगह पर आईईडी लगा रखी है। दूसरी ओर प्रशासन ने भी यहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और बस्तर में लगभग एक लाख जवानों को तैनात किया गया है।
नक्सली बस्तर में चुनाव का विरोध कर रहे हैं। रविवार को नक्सलियों ने कांकेर में एक आईईडी ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में आने से बीएसएफ का जवान घायल हो गया। वहीं बीजापुर में मुठभेड़ हुई जिसमें जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। शव सहित रायफल व भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया है। इसी तरह सुकमा में सुरक्षा बलों ने 8 किलो का आईईडी बरामद किया है।
कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के गोमेगट्टा सड़क पर रविवार को बीएसएफ के जवान एरिया डोमिनेशन पर निकले थे। इस दौरान नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाई गई आईडी ब्लास्ट हो गई और इस हादसे में बीएसएफ के कम्पनी नम्बर 35 का जवान महेंद्र सिंह आईडी की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल जवान को गंभीर हालत कोयलीबेड़ा अस्पताल लाया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर भेजने की तैयारी है। घटनास्थल पर सर्चिंग तेज कर दी गई है।
बीजापुर जिले में रविवार को तड़के भुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। बीजापुर जिले के बेदरे इलाके में रविवार को तड़के एसटीएफ और डीआरजी की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया। नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।
दोनों ओर से काफी देर तक गोली-बारी होती रही। इस बीच नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख भाग निकले। जवानों ने घटना स्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव मिला। शव के साथ एक भरमार रायफल के अलावा भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है।
तीसरी घटना सुकमा जिले की है। यहां नक्सलियों ने जवानों और मतदान दल को निशाना बनाने आईईडी लगा रखी थी। सुकमा के कोंटा में जवान गश्त पर निकली थी उसी दौरान जवानों की नजर नक्सलियों द्वारा लगाई आईईडी पर पड़ी। जवानों से सतर्कता बरते हुए आईईडी को सुरक्षित बाहर निकाल कर उसे निष्क्रिय किया। नक्सली स्पाइक होल के जरिए यहां 8 किलो का आईईडी लगा रखी थी।
ज्ञात हो कि बस्तर में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव है। मतदान के लिए बूथों पर मतदान दलों को भेजा जा रहा है। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में मतदान दलों को हेलीकाप्टर से भेजा जा रहा है। सड़क मार्ग से भेजे जा रहे मतदान दलों के लिए सुुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर जवानों को तैनात किया गया है। विभिन्न बटालियन के लगभग 1 लाख जवानों को तैनात किया गया है। बस्तर में सर्चिंग तेज कर दी गई है।
यह भी देखें : BREAKING: मतदान के एक दिन पहले बीजापुर में मुठभेड़… वर्दीधारी नक्सली ढेर… शव सहित भारी मात्रा में सामान बरामद…