Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BREAKING: मतदान के एक दिन पहले बीजापुर में मुठभेड़… वर्दीधारी नक्सली ढेर… शव सहित भारी मात्रा में सामान बरामद…

बीजापुर। बस्तर में मतदान के एक दिन पहले जवानों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया है। शव सहित रायफल व भारी मात्रा में नक्सली सामान भी बरामद किया है। बीजापुर जिले के बेदरे इलाके में रविवार को तड़के एसटीएफ और डीआरजी की टीम गश्त पर निकली थी। इसी दौरान उनका सामना नक्सलियों से हो गया।
नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। दोनों ओर से काफी देर तक गोली-बारी होती रही। इस बीच नक्सली जवानों को भारी पड़ता देख भाग निकले। जवानों ने घटना स्थल की तलाशी ली तो वहां एक नक्सली का शव मिला। शव के साथ एक भरमार रायफल के अलावा भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है।
यह भी देखें : मतदान से एक दिन पहले भाजपा नेत्री गिरफ्तार…