छत्तीसगढ़

सुषमा, योगी और बाबुल आज छत्तीसगढ़ दौरे पर…भाजपा के स्टार प्रचारक पहुंचेंगे कई विधानसभा क्षेत्रों में, मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव प्रचार-प्रसार के तहत 10 नवम्बर को बस्तर क्षेत्र में विभिन्न स्टार प्रचारक छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश की विभिन्न विधानसभाओं में दौरा कर आम सभाओं को संबोधित करेंगे।  विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर को सुबह 10.15 बजे दिल्ली से स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगीं।

सुबह 10.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से हेलीकाप्टर द्वारा दुर्ग जिले की अहिवारा वि.स. पहुंचेंगीं। 12.00 बजे इस्पात क्लब मैदान भिलाई-3, अहिवारा वि.स. में हॉल मीटिंग को संबोधित करेंगी। 1.30 बजे अहिवारा वि.स. से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी। 3.00 बजे रायपुर उत्तर विधानसभा स्थित मेडिकल कालेज सभागृह में आयोजित हॉल मीटिंग को संबोधित करेंगी।

शाम 5.45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचकर 7.00 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगीं। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 10 नवम्बर को 10 बजे विमान द्वारा स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे। सुबह 10.15 बजे एयरपोर्ट रायपुर से लोरमी वि.स.लोरमी जिला मुंगेली के लिए प्रस्थान कर 10.55 बजे वि.स. लोरमी में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।

11.45 बजे लोरमी वि.स. से मुंगेली वि.स. पहुंचेंगे। जहां 12.15 बजे मुंगेली वि.स. में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। 1.10 बजे मुंगेली से प्रस्थान कर 1.50 बजे साजा वि.स. जिला दुर्ग पहुंचेंगे जहां 1.55 बजे आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे।

3.05 बजे साजा वि.स. से प्रस्थान कर 3.40 बजे कवर्धा जिला पहुंचेंगे। 3.45 बजे कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में आमसभा को संबोधित करेंगे। 4.40 बजे कवर्धा वि.स. से प्रस्थान कर 5.15 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचकर 5.30 बजे लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

यह भी देखें :  राहुल ने PM पर साधा निशाना… नोटबंदी का क्या हुआ, अपने ही नोट काले से सफेद कर लिए… हर जगह सिर्फ झूठ बोल रहे… मेनिफेस्टो जारी… देखें क्या-क्या है घोषणा-पत्र में… 

Back to top button
close