Breaking Newsछत्तीसगढ़यूथस्लाइडर

छत्तीसगढ़ : मई के प्रथम पखवाड़ेे में हो सकती है कॉलेज की परीक्षाएं…!

रायपुर। देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते जहां स्कूली बच्चों को होम एग्जाम में जनरल प्रमोशन दिया जा रहा है तो वहीं बोर्ड परीक्षा के साथ ही कालेज स्तर की परीक्षाएं मई में आयोजित किए जाने की जानकारी सामने आई है।

उच्च शिक्षा विभाग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि विभाग मई के प्रथम पखवाड़े में कालेज स्तर की परीक्षाएं आयोजित कर सकती है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पूर्णत: नियंत्रण में है, वहीं लॉकडाउन से ज्यादा देरी नहीं हुई है।

यदि सब कुछ नियंत्रण में रहा और परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो कॉलेज की परीक्षाएं मई के प्रथम पखवाड़े से शुरू हो सकती है। आमतौर पर मार्च से प्रारंभ होकर यह परीक्षाएं अपै्रल अंत और मई तक चलती थी। इस कारण भी अभी ज्यादा लेट नहीं हुआ है।

विश्वविद्यालय की परीक्षाएं मार्च के प्रथम सप्ताह से शुरू हो गई थी और 20 मार्च तक काफी सारे पर्चे भी हो गए थे। यदि जून के प्रथम सप्ताह तक भी परीक्षाएं पूर्ण करा ली जाती हैं तो सेंट्रल वैल्यूशन कराके जून के अंत तक अथवा जुलाई के प्रथम सप्ताह तक परीक्षा परिणाम जारी किया जा सकता है।

इस लिहाज से उच्च शिक्षा विभाग परीक्षा आयोजित करने के मूड मेंं आ गया है। सूत्रों की माने तो इसके लिए तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। अब केवल लॉकडाउन से प्रतिबंध हटने और उच्च स्तरीय आदेश का ही इंतजार है। (एजेंसी)

Back to top button
close