छत्तीसगढ़
नक्सलियों ने बस में लगाई आग…सभी यात्री सुरिक्षत,

रायपुर। विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक है। वहीं नक्सलियों ने उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। लगातार नक्सली घटना इन दिनों हो रही हैं। आज हथियांबद नक्सलियों ने यात्री बस को आग के हवाले कर दिया। लेकिन बस में सवार सभी यात्री सुरिक्षत हैं। नक्सलियों ने बस सवार यात्रियों को पहले बस से उतारा उसके बाद बस को आग लगाई गई। इससे यह साफ साबित होता है कि नक्सली दहशत फैलाने के लिए इस प्रकार के कार्याओं को अंजाम दे रहे हैं।
यह भी देखें : BIG BREAKING: नारायणपुर में 62 नक्सलियों का समर्पण… कहा हमने अपने जीवन का अनमोल समय खो दिया…