Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
BIG BREAKING: नारायणपुर में 62 नक्सलियों का समर्पण… कहा हमने अपने जीवन का अनमोल समय खो दिया…

नारायणपुर। जिले के अबूझमाड़ में 62 नक्सलियों ने बस्तर आईजी और एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। इन नक्सलियों में 51 ने भरमार बंदूूक के साथ समर्पण किया है।
समर्पण के दौरान नक्सलियों ने कहा कि हमने अपने जीवन का अनमोल समय खो दिया है। अब हम मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं। आईजी विवेकानंद सिन्हा और एसपी ने नक्सलियों से कहा कि अपने और साथियों को लाएं।
यह भी देखें : 3.5 करोड़ रुपए में बेचा गया कांग्रेस का टिकट…मुख्यालय के टॉयलेट में लगा पोस्टर…स्क्रीनिंग कमेटी की चेयरपर्सन पर आरोप…