कपिल को सलमान का दिवाली गिफ्ट… शो करेंगे प्रोड्यूस… दिसंबर में टीवी पर वापसी…

नई दिल्ली। कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टीवी पर धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं। दिसंबर में शादी के बाद वे छोटे पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाएंगे। कॉमेडी किंग की वापसी में सलमान खान की अहम योगदान है।
कपिल के कॉमेडी शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा। अगले महीने 16 दिसंबर से कपिल शूटिंग भी शुरू क देंगे। पहले कपिल का बैनर ही शो को प्रोड्यूस करता था लेकिन फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी चैनल ने किसी और को दी थी।
मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल के शो के लिए फिल्म सिटी के आठवें फ्लोर पर सेट भी बन रहा है। इसी जगह पर कपिल ने पुराने सीजन किए हैं। बता दें कि 12 दिसंबर को कपिल शर्मा जालंधर में अपनी गर्लफ्रेंड गिन्नी चतरथ से शादी कर रहे हैं, वहीं 14 दिसंबर को रिसेप्शन पार्टी होगी।
कपिल शर्मा ने अपनी शादी की डेट को कंफर्म करते हुए बताया था शादी 12 दिसंबर को गिन्नी के होम टाउन जालंधर में होगी। हम इस समारोह को सादा रखना चाहते थे लेकिन गिन्नी इकलौती बेटी है, इसलिए वे इसे धूमधाम से करना चाहते हैं। मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं। मेरी मां भी यही चाहती हैं।
कॉमेडियन लंबे वक्त से लाइमलाइट से दूर हैं। काफी समय तक विवादों में रहने के बाद उन्होंने खुद को लाइमलाइट से दूर कर लिया। उनके फैन्स टीवी पर कमबैक का इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि कपिल विवादों में रहने के बाद तनाव में रहने लगे थे। बीमारी की वजह से कपिल का काफी वजन भी बढ़ा। मगर कमबैक के लिए कपिल वजन घटाने की जमकर कोशिश कर रहे हैं।
यह भी देखे : चौबे कॉलोनी में महिला से लूट… पर्स छीनकर भागे एक्टिवा सवार युवक…