छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

दूसरे चरण के 72 सीटों के लिए 1101 प्रत्याशी मैदान में… 148 ने वापस लिया नाम… देखें…

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दूसरे चरण के चुुनाव के लिए कल नामवापसी का अंतिम दिन था। नामवापसी के बाद दूसरे चरण में होने वाले 72 विधानसभा क्षेत्रों में कुछ 1101 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। 1249 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से 148 प्रत्याशियों ने अपना नामवापस ले लिया है। बचे कुल 1101 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला होगा।



बताया गया कि प्रदेश के तीन ऐसे विधानसभा है जहां 32 से अधिक प्रत्याशी हैं। इस वजह से यहां तीन से अधिक बैलेट यूनिट लगेगी। इन विधानसभा क्षेत्रों में बिल्हा, रायपुर पश्चिम और रायपुर दक्षिण हैं। इसी प्रकार पहले चरण के 18 विधानसभा क्षेत्रों में 190 प्रत्याशी मैदान में हैं।

[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2018/11/New-Doc-2018-11-05-23.34.18-1.pdf” title=”Naam Wapsi List”]

यह भी देखें : VIDEO: जोगी कांग्रेस के प्रचार गाड़ी पर पथराव, कार्यकर्ता घायल… थाने का घेराव… 

Back to top button
close