
जगदलपुर। अर्थिंग वायर में मेन लाईन जोड़े जाने से दर्जनों घरों की टेलीविजन सहित अन्य बिजली के समान खराब हो गए और रहने वाले ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार स्थानीय तोकापाल विकास खंड के अंतर्गत ग्राम तेलीमारेंगा में दो दिन पूर्व बिजली की लाईन फिट की जा रही थी और इस कार्य में ठेकेदार की लापरवाही से अर्थिंग के लिए जा रहे तार में मेन लाईन का कनेक्शन कर दिया गया।
जिससे अर्थिंग के बजाय घरों में वोल्टेज अचानक ही बढ़ गया और वोल्टेज बढऩे से ग्रामीणों के घरों में बिजली की लाईन सहित कई बिजली के उपकरण जल गये।
जानकारी के अनुसार दुर्ग से आये हुए विद्युत ठेकेदार द्वारा तेलीमारेंगा के करंजी पारा में आवश्यक सुधार कार्य सहित नये खंभे लगाने का और तार खीचने का कार्य किया जा रहा था। इसी कार्य के मध्य उसके कार्यरत् मजदूरों ने अर्थिंग वायर से मेनलाईन को जोड़ दिया इससे वार्ड के लगभग 33 घरों के बिजली के उपकरण जिसमें टेलीविजन, टियूबलाईट, सैकड़ों ब्लब व अन्य बिजली के समान खराब हो गये।
इससे लोगों को लाखों रूपए का नुकसान दीपावली के पहले ही उठाना पड़ रहा है। इस संबंध में कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग का कहना है कि पोल शिपटिंग और लाईन बिछाने के दौरान ठेकेदार की लापरवाही से लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। इस ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
यह भी देखें : BREAKING: पतंजलि की गारमेंट्स इंडस्ट्री में ENTRY… जींस सहित तीन हजार नये प्रोडक्ट बिकेंगे… दिवाली पर मिलेगा ये खास ऑफर…