Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशयूथस्लाइडर

BREAKING: पतंजलि की गारमेंट्स इंडस्ट्री में ENTRY… जींस सहित तीन हजार नये प्रोडक्ट बिकेंगे… दिवाली पर मिलेगा ये खास ऑफर…

योग गुरु बाबा रामदेव गारमेंट्स इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। सोमवार को नई दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में पहले पतंजलि परिधान शोरूम का उद्घाटन किया गया। धनतेरस के खास मौके पर पतंजलि अपने गारमेंट्स बिजनेस की शुरुआत करने जा रही है।

पतंजलि परिधान शोरूम में 3 हजार नए प्रॉडक्ट बिकेंगे। इनमें भारतीय कपड़ों से लेकर वेस्टर्न कपड़े, एक्सेसरीज और गहनों तक की बिक्री होगी। परिधान शोरूम में लिव फिट स्पोर्ट्स वीयर, एथनिक वीयर, आस्था वीमेंस वीयर और संस्कार मेंस वीयर नाम से अलग-अलग कैटगरी में कपड़े बिकेंगे। मेंस वीयर में जींस भी बिकेंगी।

बाबा रामदेव ने रविवार को मीडिया से बताया कि विदेशी कंपनियों को टक्कर देने के लिए धनतेरस को पतंजलि परिधान की शुरुआत की। जिसमें जींस से लेकर एथनिक वीयर और एक्सेसरीज तक मिला करेंगी।



कंपनी ने अपने निमंत्रण पत्र में लिखा है खादी से जिस प्रकार स्वतंत्रता संग्राम की शुरुआत हुई, उसी तरह पतंजलि परिधान भी देश में आर्थिक आजादी की नई क्रांति शुरू करेगा क्योंकि वस्त्र सिर्फ पहनावे की चीज नहीं बल्कि हमारी पहचान, आत्म-सम्मान और आत्म-गौरव का परिचायक है, जिससे किसी कीमत पर समझौता नहीं होना चाहिए।

कंपनी का दावा है कि स्वदेशी जींस भारतीयों, खासकर महिलाओं के लिए बहुत ही आरामदेह होगी। परिधान के तहत करीब 3000 प्रॉडक्ट लॉन्च होंगे। परिधान के अन्य उत्पादों में बेडशीट्स, योग वीयर, स्पोर्ट्सवीयर भी भारतीय संस्कृति से प्रेरित होंगे।

यह भी देखें : अनुष्का के साथ इस खास जगह पर बर्थडे मना रहे हैं विराट कोहली… 

Back to top button
close