मनोरंजनवायरल

स्ट्रैपलेस बॉडीसूट, रिप्ड जीन्स में Janhvi Kapoor का कूल लुक देख फैन्स बोले- Jhakass, वीडियो

एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आती हैं. एक्ट्रेस के सिजलिंग अवतार को देख फैन्स भी उनकी ओर काफी अट्रैक्ट हो रहे हैं. बला की खूबसूरत जाह्नवी कपूर पिछले कुछ समय से एक के बाद एक अपने फोटोशूट्स के ग्लैमरस लुक्स शेयर करती नजर आ रही हैं. जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की फेवरेट स्टार किड्स से फेवरेट यंग एक्ट्रेस बन चुकी हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ लुक्स के लिए भी जाह्नवी को जाना जाने लगा है. अब जाह्नवी कपूर ने एक बेहतरीन फोटोशूट करवाया है.

वीडियो हुआ वायरल
इस फोटोशूट में जाह्नवी कपूर स्ट्रैपलेस बॉडीसूट और रिप्ड जीन्स में नजर आ रही हैं. डिटेलिंग की बात करें तो यह नीले रंग का बॉडीसूट है, जिसमें फ्रंट पर सिल्वर लाइन्स हैं. हल्के ब्लू रंग की रिप्ड जीन्स है. इसके साथ जाह्नवी कपूर ने पीच कलर की हाई हील्स कैरी की हुई हैं. बालों को पोनीटेल में बांधा हुआ है. न्यूड मेकअप से लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. महरून नेलपेंट लुक में चार चांद लगा रही है. जाह्नवी कपूर ने अपने इस लुक के साथ कोई जूलरी नहीं कैरी की है.

सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर ने इस फोटोशूट के दौरान का एक मस्ती भरा वीडियो शेयर किया है. इसमें वह मेकअप करवाते. लिपस्टिक लगवाते और सोफे पर आराम फरमाते भी दिख रही हैं. फैन्स को जाह्नवी कपूर का अंदाज काफी पसंद आ रहा है. एक फैन ने लिखा, “जाह्नवी कपूर मैम, आप झक्कास दिखती हो.” कई फैन्स ने एक्ट्रेस के वीडियो पर लाल रंग की हार्ट इमोजी बनाई है.

Back to top button