Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में वोटिंग से पहले हंगामा… BJP कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव… पूर्व मंत्री बोले- हमारे कार्यकर्ता को पुलिस ने उठाया, वो कहां है पता नहीं…

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में वोटिंग के एक दिन पहले जमकर हंगामा हो गया है। दुर्ग जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर दिया है। इस मामले में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय का कहना है कि खुर्सीपार क्षेत्र के वार्ड 48 खुर्सीपार जोन 3 से भाजपा प्रत्याशी जयशंकर चौधरी के पक्ष में प्रचार कर रहे जितेंद्र चौधरी को पुलिस ने उठा लिया। अब वह कहां है, किसी को पता नहीं है। इसलिए हम खुर्सीपार थाने का घेराव कर रहे हैं। घेराव करने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैं। जो सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है शनिवार रात नशे में चूर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ता से मारपीट की है। इसकी शिकायत खुर्सीपार थाने में की गई। जब पुलिस ने अराजक तत्वों पर कार्रवाई की तो भाजपाईयों ने थाने का घेराव कर दिया।

300 से 400 की संख्या में पहुंचे हैं कार्यकर्ता
बताया गया है कि खुर्सीपार थाने में माहौल काफी गरमाया हुआ है। लगभग 300 से 400 की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरे थाने को घेर रखा है। पुलिस वाले थाने के अंदर हैं। बीजेपी कार्यकर्ता बार-बार मांग कर रहे हैं कि पुलिस के उच्च अधिकारियों को बुलाएं और मामले में संज्ञान कर लेकर जांच की जाए।

बवाल बढ़ने की कही जा रही बात
थाने का घेराव करने पहुंचे बीजेपी नेताओं का कहना है कि अभी और भी भाजपा कार्यकर्ताओं को दूर-दूर से बुलाया जा रहा है। जब तक इस मामले का निराकरण नहीं होता वह लोग यहीं थाने का घेराव करेंगे और धीरे-धीरे यह भीड़ बढ़ती जाएगी।

भाजपा नेताओं ने चुनाव में धांधली की जताई आशंका
इधर, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, वैशाली नगर विधायक विद्या रतन भसीन सहित भाजपा नेताओं ने रविवार दोपहर को प्रेस कॉफ्रेंस भी की। इसमें उन्होंने कांग्रेस सरकार द्वारा निकाय चुनाव में धांधली की आशंका जाहिर की है। प्रेम प्रकाश ने कहा कि चुनाव आयोग ने बीएलओ पर्ची के आधार पर मतदान डालने की बात कही है, जबकि हमने उनसे वैध आईडी कार्ड के जरिए ही मतदान की मांग की है। इसके साथ ही मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने की भी छूट दी गई है। कांग्रेस लोगों को धमका रही है कि वह वोट डालने के बाद उसकी फोटो लेकर भेजे। इसलिए मोबाइल न ले जाने की भी मांग हमने की है।

Back to top button
close