Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मतदाता पर्ची बांटते शिक्षक को आया हार्ट अटैक…मौके पर ही मौत…

रायपुर। राजधानी रायपुर में मतदाता पर्ची बांट रहे एक शिक्षक की अचानक दिल का दौरा पडऩे से मौत हो गई। गंज स्कूल में पदस्थ शिक्षक जीसी शर्मा की ड्यूटी निर्वाचन आयोग की तरफ से मतदाता पर्ची बांटने में लगाई गई थी। वह सुभाष नगर मौदहापारा के बूथ क्रमांक 171, 172 में कार्यरत थे।





WP-GROUP

आज करीब 11.30 बजे उन्हें अचानक दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस वक़्त मृतक शिक्षक का शव मेकाहारा मरचुरी में रखा गया है। मृतक शिक्षक जीसी शर्मा रायपुर प्रियदर्शनी नगर के निवासी थे।

यह भी देखें : 

रायपुर : फिर चर्चा में हिमालयन हाईट्स…इस बार पकड़ाया IPL क्रिकेट सट्टा, 50 हजार की सट्टा-पट्टी के साथ 4 गिरफ्तार… 9 मोबाइल भी जब्त

Back to top button
close