छत्तीसगढ़सियासत

BREAKING: बीजेपी का संकल्प पत्र दीपावली के बाद…4 नवंबर को जारी होना था…कमल दिवाली और बड़े नेताओं के आगमन को देखते हुए आगे बढ़ाई गई तारीख…

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी का सोमवार को जारी होने वाला संकल्प पत्र अब दीपावली के बाद जारी किया जाएगा। पार्टी ने पहले यह घोषणा की थी कि 4 नवंबर को अमित शाह बीजेपी का मेनीफेस्टो जारी करेंगे। अब इसकी तारीख में फेरबदल किया गया है।

पार्टी के मीडिया प्रभारी नलनेश ठोकने ने बताया कि दीपावली करीब है और बीजेपी का कमल दिवाली का कार्यक्रम भी है। इसके अलावा कई बड़े नेताओं का आमगन भी होने वाला है। इन सब को देखते हुए तारीख में फेरबदल किया गया है। उन्होंने कहा कि लक्ष्मी पूजा के एक-दो दिन बाद संकल्प पत्र जारी किया जा सकता है।

यह भी देखें :  पश्चिम के कांग्रेस प्रत्याशी विकास की शिकायत चुनाव आयोग में… शासकीय भवन में ली बैठक…

Back to top button
close