
रायपुर। पश्चिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय के खिलाफ शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत की गई है। शिकायत में कहा गया है कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए हीरापुर स्थित गणेश गार्डन के शासकीय भवन में बैठक ली थी।
शिकायत करने वालों में अमित मैशेरी, विशाल पांडेय, अश्वनी विश्वकर्मा, भोला सिंह, वासु शर्मा, बद्रीनारायण शर्मा, मिलन मैशेरी ने मिलकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है।
यह भी देखें : जनता कांग्रेस से एक ही सीट के लिए दो को मिला B-फार्म…जांच के बाद तय होगा प्रत्याशी… उम्मीदवार को किया गया तलब…