छत्तीसगढ़सियासत

जनता कांग्रेस से एक ही सीट के लिए दो को मिला B-फार्म…जांच के बाद तय होगा प्रत्याशी… उम्मीदवार को किया गया तलब…

रायपुर। जनता कांग्रेस ने रायुपर उत्तर सीट से दो उम्मीदवारों को बी फार्म जारी कर दिया है। जिसकी वजह से अधिकारी भी असमंजस में हैं। स्कूटनी से पहले दोनों प्रत्याशियों को नामांकन दफ्तर में तलब किया गया है। अब देखना है कि किसको पार्टी का अधिकारिक निशान मिलता है और दो बी फार्म जारी करने को लेकर चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करेगा। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं एक भी फार्म नकली तो नहीं है।


अमर गिदवानी जोगी कांग्रेस से अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए हैं, लेकिन एकाएक नितिन भंसाली ने बी-फार्म भरकर इस सीट पर प्रश्नवाहक चिन्ह खड़ा कर दिया हैं। आखिकार दोनों प्रत्याशियों में उत्तर सीट के लिए कौन असली और नकली उम्मीदवार है यह बी-फार्म जांच के बाद ही मालूम चल पाएगा।

यह भी देखें : इस भाजपा मुख्यमंत्री के साले ने थाम लिया कांग्रेस का हाथ… साधा जीजा पर निशाना… 

Back to top button
close