VIDEO: ढेबर के समर्थकों ने राजीव भवन में मचाया उत्पात, टिकिट ना मिलने से नाराज, पीएल पुनिया से की चर्चा, बिलासपुर में भी हुई थी तोड़फोड़

रायपुर। राजीव भवन में आज ऐजाज ढेबर के समर्थकों ने टिकट ना मिलने के बाद जमकर तोड़फोड़ की। वह दक्षिण से एजाज ढेबर को टिकट दिए जाने की मांग भी कर रहें है। उन्होंने कांग्रेस भवन में जमकर तोड़फोड़ की, सामने रखे गमले तोड़ दिए और भवन के अंदर जाकर भूपेश बघेल के कमरे के दरवाजे पर भी लातों से वार किया।
उन्होंने कांग्रेस भवन के सामने के हिस्से में खूब उत्पात मचाया इसके बाद समर्थक भूपेश बघेल के कमरे में दाखिल हो गए और उन्होंने पीएल पुनिया से इस संबंध में चर्चा की। आज शाम को ही बिलासपुर में भी शैलेश पांडे को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद कांग्रेस भवन में तोड़फोड़ की घटना हुई थी। उसके बाद राजधानी में भी कांग्रेसियों ने जमकर कांग्रेस भवन में उत्पात मचाया है।
यह भी देखें : नक्सलियों ने कैमरामैन की मौत पर जताया दुख, कहा… मीडिया कर्मी हमारा मित्र, मालूम नहीं था जवानों के साथ दूरदर्शन का स्टाफ है…