Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

अचानक क्यों कटा प्रतिमा चन्द्राकर का टिकट… ताम्रध्वज साहू कैसे बने उम्मीदवार…

रायपुर। कांग्रेस की पांचवीं सूची में अचानक प्रतिमा चंद्राकर का नाम हटाकर सांसद ताम्रध्वज उम्मीदवार घोषित कर दिया गया। इसके पीछे साहू वोटों को साधने का गणित बताया जा रहा है। पहले जारी सूची में प्रतिमा का नाम घोषित किया गया था।

अचानक नाम कटने से प्रतिमा चंद्राकर के समर्थकों में रोष है। ऐसी भी जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि दुर्ग इलाके में पार्टी ने जो टिकट बांटी है उसमें साहू नजर नहीं आ रहे थे जिसके चलते सीडब्ल्यूसी मेंबर ताम्रध्वज नाराज हो गए थे।



उन्होंने पार्टी फोरम में अपनी बात रखते हुए कहा था कि साहू समाज को महत्व दिया जाए। इसके बाद ही पार्टी ने शायद श्री साहू और समाज में समन्वय स्थापित करने के लिए उन्हें ही मैदान में उतार दिया है। श्रीमती चंद्राकर का टिकिट काटे जाने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है। जिस तरह से पार्टी ने साहू वोटों को साधने के लिए टिकिट में बदलाव किया है उसके बाद दूसरा समाज हो सकता है पार्टी से विमुख हो जाए।

हालांंकि प्रतिमा चन्द्राकर का टिकट कटने से उसका कितना प्रभाव पड़ेगा यह कह पाना अभी मुुश्किल है। यहां पर यह बताना जरूरी है कि प्रतिमा चन्द्राकर वासुदेव चन्द्राकर की पुुत्री हैं, जिनका पार्टी में अच्छा रसूख हुआ करता था और अपने इलाके में उनकी अच्छी साख थी।

यह भी देखें : छत्तीसगढ़ विधानसभा : कांग्रेस की अंतिम सूची में दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा की जगह ताम्रध्वज…कोटा से रेणु का पत्ता साफ… कुरूद से लेखराम नहीं ये घोषित हुए प्रत्याशीे 

Back to top button
close