Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

छत्तीसगढ़ विधानसभा : कांग्रेस की अंतिम सूची में दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा की जगह ताम्रध्वज…कोटा से रेणु का पत्ता साफ… कुरूद से लेखराम नहीं ये घोषित हुए प्रत्याशीे

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस की आज जारी सूची में रायपुर दक्षिण की सीट पर कन्हैया अग्रवाल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। वहीं उत्तर से कुलदीप जुनेजा लड़ेंगे। रायपुर दक्षिण से प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेस में काफी उहापोह की स्थिति रही। यहां से वरिष्ठ पत्रकार रुचिर गर्ग, महापौर प्रमोद दुबे, महंत रामसुंदर दास समेत कई और के चुनाव लडऩे की खबरें कई दिन तक मीडिया की सुर्खियां रही हैं।

वहीं कांग्रेस की इस सूची में सबसे बड़ी बात ये है कि दुर्ग ग्रामीण से प्रतिमा चंद्राकर को हटाकर ताम्रध्वज साहू को टिकट दिया गया है। वहीं धरसींवा सीट से अंबिका शर्मा को टिकट दिया गया है।

लेखराम नहीं लक्ष्मीकांत पर भरोसा
कुरूद विधानसभा सीट से बड़ा उलटफेर करते हुए कांग्रेस ने लक्ष्मीकांत साहू को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं यहां से भाजपा के अजय चंद्राकर ही प्रत्याशी हैं। यहां से लेखराम को कांग्रेस से प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी टिकट कटना कई सारे सवालों को जन्म दे रहा है।



कोटा से रेणु का पत्ता साफ
वहीं कोटा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की वर्तमान विधायक रेणु जोगी को इस बार टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह विभोर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी देखें : BIG BREAKING: कांग्रेस की अंतिम सूचि जारी, उत्तर से कुलदीप, दक्षिण से कन्हैया, बिलासपुर से शैलेश, वैशाली नगर से कुरैशी, देखें लिस्ट… 

Back to top button
close