छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राजनीतिक दलों और अधिकारियों की बैठक लेकर करेंगे चुनाव तैयारियों की समीक्षा…

रायपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओ.पी. रावत दो दिवसीय दौरे पर कल रायपुर पहुंचे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनकी अगवानी की।

श्री रावत गुरूवार को छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। वे सवेरे 9.30 बजे से 11 बजे तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद 11.30 बजे से जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों, उपमहानिरीक्षकों सहित आयकर, आबकारी, परिवहन, वाणिज्यिक-कर विभाग तथा रेलवे, विमानन, केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के समन्वयक और राज्य पुलिस के नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे।



श्री रावत शाम 5.30 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, गृह, वित्त, आबकारी, वाणिज्यिक-कर एवं परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव और सचिवों के साथ बैठक करेंगे। श्री रावत शाम 6.30 बजे से 7 बजे तक पत्रकारों से चर्चा करेंगे। इसके बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे।

यह भी देखें : दुर्घटना के लिए सरकार जिम्मेदार…सुरक्षा मानदंडों में घोर लापरवाही- घनश्याम तिवारी 

Back to top button
close