रायपुर। अटल नगर में मंत्रालय और स्कूल बस की भिडंत से केन्द्रीय विद्यालय के 2 मासूम बच्चियां दुर्गेश्वरी ध्रव,एनी कुर्रे तथा बस कंडेक्टर नर्सिग सोनी समेत 3 लोगो की मौत व दर्जनों बच्चों का घायल होने का जिम्मेदार भाजपा रमन सरकार का विकास मॉडल हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने भाजपा रमन सरकार को इस दुर्घटना के लिये जिम्मेदार ठहराते हुये कहा की सरकार स्कूली बच्चों और बसो के सुरक्षा मापदंडो पर पूरी तरह लापरवाह और उदासीन बनी हुई है। स्कूल बसों के फिटनेस और बस चलाने वाले ड्रायवरों की नियमित जांच नहीं करावाई जाती।
देशभर के स्कूल बसों में दुर्घटना से मासूम बच्चों की मौत के अनेक घटनायें हुई, उससे भी राज्य की भाजपा की सरकार ने कोई सबक नहीं लिया फलस्वरूप राजधानी में इतनी भायनक दुर्घटना हो गयी। तिवारी ने मासूम बच्चियों की दर्दनाक दुर्घटना में हुई मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुये कहा है कि ऐसी घटनायें जहां मासूमों को सड़को पर इस तरह देखा जाये बहेद ही असहनीय दृश्य होता है,
अटल नगर में पिछले 6 वर्षो से बेतरतीब सड़को के निर्माण तथा नकली जंगल उगाने के नाम पर बनाये गये डिवाइडर से लगभग 100 से अधिक लोगो की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो चुकी है। प्रदेश की भाजपा सरकार अटल नगर को विकास का मॉडल बताकर देशभर में ढिढ़ौरा पीटते नहीं थकती।
एनआरडीए के नाम पर करोड़ो रूपये की लागत से निर्मित अटल नगर भ्रष्टाचार एवं कमीशनखोरी का सबसे बड़ा जीता जागता उदाहरण है, जहां एक बस स्टॉफ (सेलटर) की लागत मूल्य 2 करोड़ रूपय है, ऐसे दर्जनों बस स्टॉफ बनायें गये है, बीच सड़क पर बस स्टॉफ बनाना और उस पर लोहे की छड़ जालीनुमा बनाया जाना दुर्घटना को आमंत्रित करता है।
अटल नगर में निवासरत शासकीय कर्मचारियों के साथ-साथ अनेकों ऐसी शिक्षण संस्थाएं है जो अटल नगर के मार्ग से होकर जाती है। परंतु दर्जनों दुर्घटनाओं के बावजूद फौरी तौर पर तत्कालीक इलाज के लिये कोई स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं है। शहरी क्षेत्रों में हो रही दुर्घटनाओं के बाद इलाज के लिये अटल नगर से 30 किलोमीटर पुराने रायपुर शासकीय शासकीय अस्पताल लाया जाना प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं की कलाई खोलती है।
Add Comment