रायपुर। भारत निर्वाचन आयोग के सिटिजन विजिल एप पर लोगों से मिल रही शिकायतों पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश से मिली शिकायतों में से 96 प्रतिशत से अधिक का निराकरण कर लिया गया है वहीं शेष पर कार्रवाई की जा रही है।
इनमें सबसे अधिक बिना अनुमति बैनर पोस्टर लगाने की शिकायतें हैं इसके अतिरिक्त प्रचार सामग्री का अनाधिकृत परिवहन समेत आचार संहिता उल्लंघन के मामले शामिल हैं सी-विजिल एप से प्राप्त शिकायतों में सबसे अधिक रायपुर में 196 शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमें से 170 का निराकरण कर लिया गया हैं।
वहीं दुर्ग में 62 शिकायतों में शतप्रतिशत का निराकरण हो चुका है। इसके अलावा कोण्डागाँव में 24 में से 22 शिकायतों का निराकरण किया गया क्रियाशील होने के बाद से सी-विजिल एप्लीकेशन में अब तक 501 शिकायतें प्राप्त हुई है जिसमें से 484 का निराकरण कर लिया गया है 17 पर कार्रवाई जारी है.
आम नागरिकों से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें सी- विजिल के माध्यम से मिल रही हैं . इसमें से सबसे कम शिकायत बीजापुर से मिली है. बीजापुर में एक ही शिकायत प्राप्त हुई थी जिसका निराकरण कर लिया गया है.
इसके बाद दंतेवाड़ा और कोण्डागाँव से दो-दो शिकायतें प्राप्त हुईं थीं जिसका निराकरण भी कर लिया गया है सी-विजिल पर मिलने वाली शिकायतों के निराकरण के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में अलग से नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू स्वयं प्रतिदिन मिलने वाली शिकायतों पर हुई कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं।
यह भी देखें : चेकिंग के दौरान पुलिस को एक्टिवा के डिक्की में मिले 50 लाख नगद
Add Comment