महासमुंद। टिकट कटने से नाराज कई दावेदार बागी होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे की तैयारी में हैं। कई ने तो नामांकन भी दाखिल कर दिया है। भाजपा-कांग्रेस के बागी तेवर से प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है। बसना विधानसभा सीट से तो पिता और पुत्र ने नामांकन दाखिल किया है।
बसना से डीसी पटेल को प्रत्याशी घोषित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदार रहे नगर पंचायत अध्यक्ष व नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक सम्पत अग्रवाल नाराज हैं। बुधवार को उन्होंने अपने बेटे सुमति अग्रवाल के साथ निर्दलीय चुनाव लडऩे नामांकन दाखिल किया है। जिससे भाजपा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। श्री अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने एक-एक सेट फार्म जमा किया है। शेष सेट बचा नामांकन पत्र 2 नवंबर को जमा करेंगे।
इधर कांग्रेस से भी महासमुंद विधानसभा से उम्मीदवार रहे मनोजकांत साहू को टिकट न देने से नाराज समर्थक व सामाजिकजन भी साहू पर चुनाव लडऩे लगातार दबाव बना रहे हैं। यदि साहू भी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरते हैं तो कांग्रेस की भी मुश्किलें बढऩी स्वाभाविक है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने इस बार अपने सभी वर्तमान विधायकों की टिकट काटकर नए चेहरों पर दांव खेला है जबकि वर्ष 2013 में सबसे अधिक मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी रामलाल ने विजय हासिल की थी। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. हरिदास भारद्वाज को 28 हजार 832 मतों से पराजित किया था।
इसी तरह बसना से रूपकुमारी चौधरी ने कांग्रेस के देवेन्द्र बहादुर सिंह को 6 हजार 239 और खल्लारी से चुन्नीलाल साहू ने कांग्रेस के परेश बागबाहरा को 5 हजार 999 मतों से पराजित किया था। अब यहां से भाजपा में इनकी टिकट काटकर खल्लारी से मोनिका साहू, महासमुंद से पूनम चंद्राकर, बसना से डीसी पटेल और सरायपाली से श्याम तांडी को टिकट दी है। खल्लारी से मोनिका को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद दावेदारों और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी व्यक्त करते हुए रायपुर तक दौड़ लगाई थी।
इधर आज नामांकन फार्म खरीदने और भरने के छटवें दिन महासमुंद विधानसभा से विश्राम सिंह ध्रुव, रतनलाल जांगड़े और बसना विधानसभा से सदानंद साहू ने नामांकन फार्म खरीदा है।
आज नामांकन फार्म जमा करने के लिए दोपहर 2 बजे तक सरायपाली को छोड़कर शेष 3 विधानसभा सीटों से प्रत्याशी लगातार पहुंचते रहे। जानकारी के मुताबिक महासमुंद विधानसभा से जय कोसरिया, आप के संजय यादव, त्रिलोकीचंद तथा खल्लारी विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संतोष चंद्राकर नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे थे। इधर महासमुंद विधानसभा के प्रत्याशी परसराम ध्रुव नामांकन फार्म जमा करने पहुंचे थे लेकिन किसी त्रुटि के कारण फार्म जमा नहीं करा पाए।
चल रहा मान मनोव्वल का दौर
टिकट न मिलने से नाराज दावेदारों को मनाने में दोनों ही प्रमुख पार्टी भाजपा-कांग्रेस के जिला व मंडल पदाधिकारी पूरा जोर लगा रहे हैं। भाजपा का मानना है कि समय रहते नाराज दावेदारों व उनके समर्थकों को मना लिया जाएगा और सब मिलकर पार्टी के लिए कार्य करेंगे। वहीं कांग्रेस में भी मान मनोव्वल का दौर जारी है। महासमुंद में कांग्रेस प्रत्याशी ने भी मनोजकांत साहू से मुलाकात की थी। हालांकि 4-5 नवंबर तक नाम वापसी की अंतिम तिथि है इसके बाद ही चुनावी मैदान में सभी पार्टी के दावेदारों व निर्दलीय दावेदारों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
यह भी देखें : BREAKING: उत्तर से श्रीचंद सुंदरानी होंगे उम्मीदवार, भाजपा ने की अधिकारिक घोषणा
Add Comment