रायपुर। भाजपा उत्तर सीट पर सस्पेंस खत्म पार्टी ने फिर विधायक श्रीचंद सुंदरानी पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया हैं। भाजपा की 89 सीट पर प्रत्याशी घोषित हो गए थे यही एक सीट बची थी। काफी ऊहापोह के बाद आखिरकार सुंदरानी को टिकट दे दी गई हैं। यहां से अभी तक कांग्रेस का उम्मीदवार तय नहीं हुआ हंै।
उत्तर विधानसभा सीट को लेकर कई अटकले लगाई जा रही थी। सूत्रों की माने तो श्रीचंद सुंदरानी के अलावा यहां से सुनील सोनी, संजय श्रीवास्तव के नामों पर भी विचार हो रहा था। साथ ही ऐसी भी चर्चा थी की अमर परवानी को भी भाजपा मैदान में उतार सकती हैं। काफी जदोजहद कई बैठकों व लंबे विचार विमर्श के बाद आखिकार मंगलवार शाम को उत्तर विधानसभा सीट पर भाजपा ने श्रीचंद सुंदरानी पर के नाम पर मुहर लगा दी।
यह भी देखें : उफ ये मोहब्बत! दो दोस्तों का प्यार… जब चढ़ा परवान तो बदलवा लिए अंग और हमेशा के लिए रहने लगे संग
Add Comment