Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

BREAKING: दंतेवाड़ा में फिर बड़ा नक्सली हमला, ASI और एक जवान शहीद, मीडियाकर्मी को लगी गोली… मौत की खबर

दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है। पुलिस और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर के साथ एक जवान घटनास्थल पर ही शहीद हो गए। वहीं मुठभेड़ में कई जवान घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अतिरिक्त फोर्स रवाना किया गया है।
दंतेवाड़ा पुलिस टीम मंगलवार को अरनपुर थाना क्षेत्र में सुबह गश्त पर निकली हुई थी। पुलिस टीम निलावाया के जंगल पहुंची तो पहले से मौजूद नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से जवान संभल नहीं पाए और नक्सलियों के निशाने पर आ गए। मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर सहित एक जवान शहीद हो गए। वहीं कई जवान घायल हुए हैं।



बताया गया कि पिछले एक घंटे से वहां मुठभेड़ चल रही है। घटना की सूचना मिलने ही जिले से अतिरिक्त पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गई। घायल जवानों को जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

ज्ञात हो कि नक्सली बस्तर में विधानसभा चुनाव का विरोध कर रहे हैं। नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रोज घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बैनर-पोस्टर लगाकर भी विरोध कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि दंतेवाड़़ा का निलावाय क्षेत्र में 1998 के बाद पहली बार मतदान कराया जाएगा। इसके लिए मतदान केन्द्र बनाया गया है। जिसका नक्सली लगातार विरोध कर रहे हैं।

यह भी देखें : इस गांव में भाजपा वालों का आना मना है… गांव वालों ने लगाई तख्ती 

Back to top button
close