
रायपुर। चाकू दिखाकर मारने की धमकी देकर पैसों की मांग करने वाला आदतन अपराधी रोशन खान गिरफ्तार। रोशन ने 27 अक्टूबर को राजेश तिवारी को चाकू दिखाकर मारने की धमकी देकर 50 हजार रूपये की मांग किया था। आरोपी कई मामलों में जेल जा चुका हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 384 के अपराध पंजीबद्व किया गया हैं।
पुलिस ने बताया कि प्रार्थी राजेश तिवारी ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह मठपुरैना ज्योति नगर में रहता है तथा जमीन संबंधी खरीदी बिक्री का काम करता है। 27 अक्टूबर को 1 बजे प्रार्थी संतोषी नगर तरूण बाजार के पास खडा था, उसी समय संतोषी नगर का रहने वाला रोशन खान मिला जो प्रार्थी को बोला कि काठाडीह तरफ क्यों जमीन बिकवा रहे हो वह मेरे ईलाके का जमीन है,
तब प्रार्थी बोला कि किसान के कहने पर काम करता हुं इस पर रोशन चाकू निकाल कर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी दिया, और बोला कि मेरा हिस्सा 50 हजार रूपया अभी तुरंत दो नहीं तो जान से मार दूंगा जिससे प्रार्थी काफी भयभीत हो गया तथा बाद में व्यवस्था करके दुंगा कहा । मामले की गंभीरता को देखते हुए टिकरापारा रायपुर में आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
यह भी देखें : अलग-अलग जगहों से करता था चोरी, 7 नग रेंजर सायकल के साथ आरोपी भूनेश्वर गिरफ्तार