
रायपुर। शहर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों से सायकल चोरी कर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। बताया गया है कि शौक पूरा करने के लिए सायकल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस ने बतायाय कि मुखबीर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के कब्जे से चोरी की 7 नग रेंजर सायकल जिसकी कीमती 22,000 हुए उसे जप्त कर लिया गया हैं। आरोपी के विरूद्ध चौकी रामनगर में मामला पंजीबद्व कर कार्यवाही की गई हैं। पुलिस ने बताया कि 29अक्टूबर को रामनगर चौकी की टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़का कबीर चौैक के पास सस्ते दाम में सायकल बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।
सूचना पर टीम ने मौके पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के लड़के को पकड़कर पूछताछ किया तो लड़के द्वारा अपना नाम भुवनेश्वर साहू उर्फ राहुल बताया गया। टीम द्वारा सायकल के संबंध में पूछने पर उसके द्वारा गोल मोल जवाब देकर टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया, कड़ाई से पूछने पर भुवनेश्वर साहू उर्फ राहुल द्वारा सायकल को चोरी का होना बताया गया।
यह भी देखें : बधाई हो फिल्म की कहानी चोरी करने का आरोप….डायरेक्टर समेत 5 के खिलाफ थाने में शिकायत