छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

VIDEO: कांग्रेसी गरीब को लेकर करते है राजनीति, नक्सलियों को देते है बढ़ावा, 7 सालो में 350 नक्सली मारे गए, 5000 ने किया आत्म समर्पण और 7 हजार पकड़े गए

रायपुर। राजधानी पहुंचे केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावेड़कर जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेसी लोग गरीब को लेकर राजनीति करते है आजादी के बाद गरीब आदमी को 1 रुपए भेजते थे तो 15 पैसा ही गरीब आदमी के जेब में आता था ये बात खुद राजीव गांधी ने कहा है, लेकिन अब मोदी की योजना से गरीब आदमी के जेब में अब सीधा 1 रुपए गरीब आता है गरीब को शौचालय मिला, रोजगार मिला और गरीब आदमी का सहयोग मिलेगा और यहां से भाजपा की सरकार बनेगी अब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा भी नहीं है 15 साल पहले हैं और आज मछली का उत्पादन 3 गुना बढ़ गया है।



21000 स्कूल थे वो 60 हजार हो गए है शनिवार को हुए नक्सली हमले के लिए हमें दुख है 7 सालो में 350 नक्सली को मारा जा चुका है 5000 नक्सली आत्म समर्पण कर चुके है 7000 नक्सली पकड़े जा चुके है साथ ही कांग्रेस के उपर निशाना साधा और कहा कि कांग्रेस नक्सली को बढ़ावा देती है कांग्रेस दो मुंह से बोलती है उनकी मावादी से उनकी सहानुभूती है आज मै बस्तर का जायजा लेकर आया हूं पिछले बार हमें बस्तर 4 सीट मिली थी इस बार 12 सीट मिलेगी।

यह भी देखें : प्रथम चरण के मतदान की तारीख नजदीक, राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी, CM बस्तर दौरे पर 

Back to top button
close